Set your preference
Font Scaling
Default
Page Scaling
Default
Color Adjustment
  • Home
  • Press Releases Archive
  • आईआईटी कानपुर में 7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का आयोजन

आईआईटी कानपुर में 7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का आयोजन

IITK

आईआईटी कानपुर में 7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का आयोजन

Kanpur

Source: Information and Media Outreach Cell, IIT Kanpur

भागदौड़ भरी जिंदगी में मन मस्तिष्क का संतुलन नितांत आवश्यक है और इसके लिए शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य वर्धन सिर्फ योग से ही संभव है. योग मानव मात्र के कल्याण के लिए विश्व को " सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः " का सन्देश देने का सशक्त माध्यम है. गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आईआईटी कानपुर प्रांगण में मीडिया सेंटर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2021, का सुबह 6:45 बजे से 8:15 बजे तक ऑनलाइन मनाया गया जिसमें आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। अंतरराष्ट्रीय योग के सुअवसर पर संस्थान के सभी लोगों ने, प्रोफेसर, कर्मचारियों,एवं विद्यार्थियों ने इससे जुड़ कर ऑनलाइन अभ्यास किया।

इसमें परिसरवासियों और छात्रों को स्कन्ध चालन क्रियाओं से लेकर भुजंगासन, मकरासन, भद्रासन, वक्रासन, त्रिकोण आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्तासन, भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि क्रियाओं का योगाभ्यास कराया गया। संस्थान में आयोजित यह कार्यक्रम देश दुनिया में एक सांस्कृतिक विरासत की पहचान बनेगी. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने सामूहिक कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले योगासन के बारे में एक कामन प्रोटोकॉल निर्धारित किया है जिसे संस्थान में योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित समय में संचालित किया गया। इस सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व नेचुरोपैथी और योग केंद्र IIT कानपुर के योग प्रशिक्षक डा० एस.एल. यादव ने प्रोटोकॉल काल का विधिवत अभ्यास कराया एवं उसके लाभ बताये, डा० उर्मिला यादव ने सभी आसनों को विधिवत करके दिखाया।

इस ऑनलाइन सामूहिक योग कार्यक्रम में IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदीकर, मिसेज अरुना करंदीकर, उपनिदेशक प्रोफसर एस. गणेश, डीन ऑफ़ स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर सिद्धार्थ पण्डा,प्रोफसर कुमार रवि प्रिया, ने प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। संस्थान के निदेशक प्रोफसर अभय करंदीकर ने सभी को योग को अपनाने का आह्वान करते हुए बताया कि योग प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए।पूरी दुनिया ने कोरोना काल मे योग की महत्ता को माना है ।मिसेज अरुना करंदीकर ने योग के बारे में अपने अनुभव बताते हुए बताया कि मैं पिछले 20 वर्षों से योग कर रहे है इसे करने से शरीर ऊर्जावान महसूस करता है।यह मानव के लिए किसी वरदान से कम नही। अंत मे डीन ऑफ़ स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर सिद्धार्थ पण्डा ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोग्राम में SPEC चेयरमैन प्रोफसर श्याम नायर,फैकल्टी योग कोऑर्डिनेटर नरेन नाइक, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सुनील कुमार,राम नारायण, हेमन्त तिवारी भी उपस्थित रहे।