मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की आईआईटी कानपुर और सूत्र मॉडल की तारीफ
कानपुर
IIT, कानपुर ने कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के 'यूपी मॉडल' का शोधपरक अध्ययन किया है तथा 'कोविड-19 संग्राम यूपी मॉडल: निति, युक्ति और परिणाम' नाम से लिखित पुस्तक के रूप में प्रोफ. मनिन्द्र अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा डॉक्यूमेंटेशन करते हुए उस मॉडल का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण किया है।