CSAW'2021 (साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड) प्रतियोगिता
कानपुर
CSAW'2021 (साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड) प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर से 14 नवंबर, 2021 के मध्य आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंय डिपार्टमेंट के प्रोफेसर तथा सीथ्रीआई लैब के डायरेक्टर प्रोफेसर संदीप शुक्ला के पर्यवेक्षण में टीम में शामिल रोहित नेगी,मृदुल चमोली,आनंद हंडा के समन्वयन में किया गया |यह प्रतियोगिता न्यूयॉर्क विवि सहित विश्व में अन्य केन्द्रो पर एक साथ एक ही समय पर कराई गयी |
CSAW'2021 में इंडिया रीजन से इस बार कुल 2 प्रतियोगिताओं का आयोजन virtually माध्यम से किया गया, जिसमे कैप्चर द फ्लैग और एम्बेडेड सिक्योरिटी चैलेंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया |
1. साइबर सुरक्षा के मामलों में आईआईटी की युवा प्रतिभा ने एक बार फिर गौरवान्वित किया | हैकिंग प्रतिभा के आंकलन के लिए इस बार virtually माध्यम से हुई हैकिंग मैराथन में आईआईटी रूड़की की टीम "इन्फो सेक् आईआईटीआर" ने इंडिया रीजन में प्रथम स्थान में रही तथा इस टीम को विश्वभर में ४ वा स्थान मिला | दूसरा स्थान आईआईटी रूडकी की ही टीम "एसडीएसलैब्स " को मिला जबकि वर्ल्ड लेवल में १५ वी रैंक हासिल करी | अमृता विश्वा विद्यापीठम अमृतापुरी की टीम "बायोस" तीसरे स्थान में रही तथा विश्वभर में २० वा स्थान मिला |
2. इस साल का ईएससी प्रतियोगिता , साइड चैनल अटैक और फॉल्ट इंजेक्शन अटैक पर केंद्रित था,जिसे हार्डवेयर से निजी जानकारी निकालने के लिए नियोजित किया जा सकता है। हमलों के इन वर्गों को एईएस जैसे लोकप्रिय क्रिप्टोग्राफिक हार्डवेयर से संपूर्ण एन्क्रिप्शन कुंजी को लीक करने के लिए प्रदर्शित किया गया है। टीमें दो में से किसी एक ट्रैक में प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं: एक अनुसंधान ट्रैक या एक तकनीकी ट्रैक। दोनों ट्रैक में, चिपविस्परर नैनो का उपयोग लक्ष्य हार्डवेयर बोर्ड के रूप में किया जाएगा। आयोजक इस साल की प्रतियोगिता में चिपव्हिसपर हार्डवेयर को प्रायोजित करने के लिए सीमेंस को धन्यवाद देना चाहते हैं।
एंबेडेड सुरक्षा प्रतियोगिता में अनुसंधान ट्रैक में IIT मद्रास की टीम जीरोलीकर्स ने पहला स्थान हासिल किया।
तकनीकी ट्रैक में आईआईटी रूडकी की एसडीएस लैब्स ने पहला स्थान हासिल किया तथा आईआईटी खड़गपुर की टीम "सील " ने दूसरा स्थान हासिल किया।