अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें
फ़ॉन्ट स्केलिंग
अप्राप्ति
पृष्ठ अनुमापन
अप्राप्ति
रंग समायोजन
भा.प्रौ.सं.कानपुर

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कार्यालय-3 की तीसरी बैठक का आयोजन किया गया।

IITK

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कार्यालय-3 की तीसरी बैठक का आयोजन किया गया।

कानपुर

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कार्यालय-3 की दिनांक 8 जून 2022 को 3 बजे अपराह्न तीसरी बैठक का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस समिति के प्रमुख आई आई टी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर हैं। इस समिति के साथ कानपुर शहर स्थित केन्द्र सरकार के 45 कार्यालयों को जोड़ा गया है ।

उल्लेखनीय है कि इन सभी कार्यालयों में राजभाषा के कार्यान्वयन एवं प्रगति की निगरानी का उत्तरदायित्व आई आई टी कानपुर के पास है। समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता संस्थान के उप-निदेशक प्रोफेसर एस. गणेश ने की । अध्यक्ष ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी कार्यालय प्रमुखों से आह्वान किया किया है, वे राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं कार्यान्वयन की दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। समिति के सदस्य सचिव डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छमाही रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए सभी कार्यालय प्रमुखों से रिपोर्ट भरते समय राजभाषा नियमों/अधिनियमों के उल्लंघन से बचने की सलाह दी तथा छमाही रिपोर्ट में आंकड़े स्पष्ट रूप से भरने तथा रिपोर्ट की हर मद को गंभीरता से लेने का आह्वान किया ताकि संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षणों के दौरान किसी भी प्रकार की असहज स्थिति/आपत्तियों से बचा जा सके। गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (उत्तरी क्षेत्र-2) गाजियाबाद के सहायक निदेशक श्री निर्मल कुमार दुबे भी इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े तथा उपस्थित सभी कार्यालय प्रमुखों से राजभाषा नियमों/अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा ।

उन्होंने राजभाषा संबंधी नियमों/अधिनियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराते हुए सभी कार्यालयों से छमाही बैठकें एवं कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित करने का आह्वान भी किया। कुलसचिव श्री कृष्ण कुमार तिवारी ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यालय प्रमुखों एवं अन्य अधिकारीगणों का स्वागत करते हुए बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।