अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें
फ़ॉन्ट स्केलिंग
अप्राप्ति
पृष्ठ अनुमापन
अप्राप्ति
रंग समायोजन
भा.प्रौ.सं.कानपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर एवं उद्यमिता

भा.प्रौ.सं. कानपुर ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिबड़ी) के साथ सिबड़ी नवाचार और इक्‍यूबेशन केंद्र (एसआईआईसी) को स्‍थापित किया है जोकि प्रौद्योगिकी संचालित क्षेत्रों में नवाचार, शोध और उद्यमिता को बढ़ावा देता है। 

Entrepreneurship with IITK

भा.प्रौ.सं. कानपुर के स्‍टार्टअप इन्‍क्‍यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) की स्‍थापना 2000 में हुई थी जोकि भारत के अग्रणी प्रौद्योगिकी व्‍यवसाय इक्‍यूबेटरों में से एक है। यह उद्यमशीलता को प्रोत्‍साहित करने, उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने और आर्थिक प्रभाव का निर्माण करने पर केंद्रित है। एक मजबूत अनुसंधान और विकास करती पारिस्थितिकी तथा उन्‍नत प्रयोगशाला सुविधाओं के साथ, एसआईआईसी भा.प्रौ.सं. कानपुर और नोएडा में 150,000 वर्ग फीट के इक्‍यूबेशन की जगह प्रदान करता है। 

75 से अधिक अनुभवी सलाहकारों द्वारा समर्थन प्राप्‍त  एसआईआईसी, स्‍टार्टअप को सुदृढ़ आधार प्रदान करता है। पिछले पांच सालों में एसआईआईसी ने 416 स्‍टार्टअप इनक्‍यूबेट किए है जिसमें से 171 आत्‍मनिर्भर व्‍यवसाय बन चुके है। स्‍टार्टअप पारिस्थितिकी में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए इसे 2011 में प्रौद्योगिकी व्‍यवसाय इक्‍यूबेटर का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ। साथ ही 2018 और 2023 में स्‍मार्ट इक्‍यूबेशन के लिए आईएसजीएफ नवाचार पुरस्‍कार भी मिला है। 

एसआईआईसी सरकार द्वारा समर्थित कार्यक्रम जैसे निधि ईआईआर, जेनेसिस, बीआईआरएसी के बिग (BIRAC’s BIG) और ऑपरेशन द्रोणागिरी को चलाता है। इसके अतिरिक्‍त यह आईडीईएक्‍स iDEX (रक्षा मंत्रालय) और C3iHub के अंतर्गत साइबर सुरक्षा के स्‍टार्टअप को भी समर्थन देता है।  राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इसने टैक फॉर ट्राइबल (एमएसएमई मंत्रालय) जैसी प्रभावशाली पहल की अगुवाई की है जिससे 8000 से अधिक लोगों को लाभ मिला है। कार्यक्रम जैसे कचरा मुक्‍त शहरों के लिए स्‍टार्टअप गेटवे (आवास मामलों का मंत्रालय) और TIDE (MeitY)चलाएं है, जिसे  जेनेसिस के माध्‍यम से अनुवर्ती निधिकरण प्राप्‍त हुआ है। एसआईआईसी ने व्‍यापक प्रशिक्षण, ज्ञान का साझा करके और उद्योग से जुड़ाव के माध्‍यम से क्षमता निर्माण में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्‍टार्टअप को तकनीकी विशेषज्ञता और व्‍यवसायिक काैशल से लैस करने के लिए 100 से अधिक वेबिनार, 96 कार्यशालाएं और 9 व्‍यवहारिक कार्यक्रम आयोजित किए है। 

एसआईआईसी ने अपनी वैश्विक पहुंच का विस्‍तार करने के लिए आसियान - भारत स्‍टार्टअप फेस्टिवल का मेजबानी की है। जिसमें 11 देशाें के 100 स्‍टार्टअप को एक साथ आएं और विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय आयोजनाें में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया। इसमें DWIH जर्मनी, WBAF दक्षिण भारत, और इंडोनेशिया, मलेशिया व सिंगापुर के आसियान स्‍टार्टअप फेस्टिवल शामिल है। इनसे अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप के लिए अवसरों का निर्माण हुआ है। 

2019 से एसआईआईसी ने अपने प्रमुख कार्यक्रम अभिव्‍यक्ति का आयोजन किया है जिसमें 300 नवाचारों से भी अधिक ने प्र‍दर्शित किए गए और 10000 से भी अधिक उपस्थिति लोगों ने जिसमें स्‍टार्टअप, निवेशक और नीति निर्माण करने वालों ने भाग लिया। यह फायरसाइड चैट, पैनल चर्चाओं और नेटवर्किंग सत्रों के माध्‍यम से अभिव्‍यक्ति सहयोग और निवेश का बढ़ावा देती है। नवाचार, मापनीयता और प्रभाव के लिए समर्पित एसआईआईसी भारत के स्‍टार्टअप पारिस्थितिकी को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।